रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सरकारी आवास परड्रोन से हमला किया. इसमें 91 लंबी दूरी के ड्रोन दागे गए जिन्हें रूसी एयर डिफेंसने रोक दिया. कीव ने इस आरोप को खारिज किया और कहा कि ये शांति को कमजोर करने केउद्देश्य से गढ़ी गई कहानी है. दुनियादारी के एपिसोड में बात बांग्लादेश की पहलीमहिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया की भी करेंगे. जिनका 80 साल की आयु में निधन होगया.