25 दिसंबर है आज. क्रिसमस का दिन. मेरी क्रिसमस बोलते हैं लोग एक-दूसरे को विश करनेके लिए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बोला. ट्विटर पर. फिर तो लगे यूजरकमेंट करने. एक लोग क्रिसमस की बधाई में भी वोट बैंक गिनाने लगे. लिखा – हम हिंदूआज गीता जयंती मनाते हैं और ईसाइयों से ज़्यादा वोट हम लोग आपको देते हैं. भाजपासांसद और मशहूर अभिनेता परेश रावल ने भी क्रिसमस की बधाई दी. और ट्रोल्स यहां भीनहीं चूके. देखिए वीडियो.