23 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था कि जंगी बेड़ों का काफिलामिडिल-ईस्ट जा रहा है. इसे भेजते हुए कहा गया था, 'अगर जरूरत पड़ी, तो हम तैयारहै.' बताया गया कि 26 जनवरी को ये काफिला पहुंच भी गया. इसका नाम था USS अब्राहमलिंकन. ये एक न्यूक्लियर पावर्ड एयरक्राफ्ट है. इसमें क्या खास है? ट्रंप को जवाबदेते हुए ईरान ने क्या कहा? जानिए दुनियादारी के इस एपिसोड में.