प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर, शुक्रवार को मध्यप्रदेश के किसानों को डिजिटल कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये संबोधित कर रहे थे. जाहिर सी बात है कि फोकस में किसान कानून, किसान आंदोलन ही रहा. इस दौरान मोदी ने कृषि कानूनों को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर एक-एक करके जवाब दिया. मोदी ने हाथ जोड़कर किसानों से कहा कि यदि अब भी कुछ किसानों को शंका रह गई हो तो सरकार सिर झुकाकर, हाथ जोड़कर देश हित में उनसे हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है. देखिए वीडियो.