दिल्ली में किसान आंदोलन चल रहा है. एक महीने से ज़्यादा समय हो चुका है. दो टर्म इस बीच सबसे ज़्यादा आपने सुने होंगे- न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP और एग्रिकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमिटी यानी APMC यानी मंडी व्यवस्था. केंद्र सरकार का दावा है कि नए कृषि कानूनों से किसानों की आय बेहतर होगी. किसान अपना उत्पाद देश भर में कहीं भी और किसी को भी बेच सकते हैं. वहीं किसानों का और विपक्ष का भी कहना है कि इन कानूनों के चलते मंडी व्यवस्था और MSP ख़त्म हो जायेंगे. देखिए वीडियो.