प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण औरभूमिपूजन किया. जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर निशानासाधा है. उन्होंने कहा- कांग्रेस के युवराज काशी की धरती पर आकर काशी और यूपी केयुवाओं को नशेड़ी कह रहे हैं. दो दशक तक कांग्रेस ने मुझे गाली दी अब जनता परफ्रस्टेशन निकाल रहे हैं. जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वे मेरे काशी के बच्चोंको नशेड़ी कह रहे हैं, अरे परिवारवादियों यूपी का भविष्य युवा बदल रहे हैं.सुनिएपीएम ने और क्या कहा.