‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे– दो बच्चों का ये गले मिलना इमोशनल कर देगा मगरमच्छ को चप्पल से कैसे डरा दिया महिला ने ! ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस वे’ के नाम ‘फ़ाइटर जेट’ सोशल मीडिया पर चले ! एक चश्मे ने इस बच्ची की दुनिया बदल दी !