भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत की मौत के शोक में पूरा देश शामिल है. इस घटना नेऐसी कई नामी हस्तियों की याद दिला दी है, जिनकी मौत हेलिकॉप्टर या प्लेन क्रैश मेंहुई. इन हादसों की जांच रिपोर्ट्स से कुछ ख़ास निकल कर नहीं आया. विशेषज्ञों ने कईबार ऐसे मामलों में इन जांच कमेटियों की रिपोर्ट्स को महज़ खानापूर्ति ठहराया है.आज ऐसे ही कुछ ख़ास वाक्यों के बारे में आपको बताएंगे. देखिए वीडियो.