आप भी शायद ये सोचते होंगे कि ये किसान क्यों आंदोलन कर रहे हैं. कुछ लोग इन्हेंनक्सलवादी तो कुछ खालिस्तानी बताते हैं. लेकिन अगर आप वास्तव में इस आंदोलन कीगंभीरता को समझना चाहते हैं तो आपको इन किसानों की आंखों में देखना होगा. तो आइयेइस वीडियो की मदद से आपको उनकी दुनिया में ले चलते हैं.