पूरी दुनिया इस समय सबसे ज़्यादा इंतजार एक ही चीज का कर रही है- कोरोना वायरस की वैक्सीन. इस कड़ी में पहली बड़ी सफलता ब्रिटेन को मिली है. फाइजर और बायोएनटेक कंपनी की वैक्सीन को ब्रिटेन ने अभी दो दिसंबर को ही मंजूरी दी है. अब वहां मास लेवल पर वैक्सीनेशन शुरू करने की भी तैयारी चल रही है. वैक्सान आने से राहत और उम्मीद तो बंधी है. लेकिन इस बीच फाइजर कंपनी के ही चेयरमैन अल्बर्ट बॉरला का एक बयान आया है, जो एक और चिंता दे रही है. अल्बर्ट ने अमेरिका की न्यूज़ वेबसाइट NBC को इंटरव्यू दिया. देखिए वीडियो.