पूरी दुनिया इस समय सबसे ज़्यादा इंतजार एक ही चीज का कर रही है- कोरोना वायरस कीवैक्सीन. इस कड़ी में पहली बड़ी सफलता ब्रिटेन को मिली है. फाइजर और बायोएनटेककंपनी की वैक्सीन को ब्रिटेन ने अभी दो दिसंबर को ही मंजूरी दी है. अब वहां मासलेवल पर वैक्सीनेशन शुरू करने की भी तैयारी चल रही है. वैक्सान आने से राहत औरउम्मीद तो बंधी है. लेकिन इस बीच फाइजर कंपनी के ही चेयरमैन अल्बर्ट बॉरला का एकबयान आया है, जो एक और चिंता दे रही है. अल्बर्ट ने अमेरिका की न्यूज़ वेबसाइट NBCको इंटरव्यू दिया. देखिए वीडियो.