ट्विटर पर आज सुबह एक हैशटैग ट्रेंड होने लगा. बॉयकॉट नेटफ्लिक्स (#BoycottNetflixयानी नेटफ्लिक्स का बहिष्कार करो). ये ट्रेंड क्यों कर रहा है, इसका जवाब जानने केलिए हम उस हैशटैग पर गए, तो पता चला कि एक फिल्म की वजह से ये हो रहा है. फिल्म कानाम है ‘कृष्णा एंड हिज़ लीला (कृष्णा और उसकी लीला)’. तेलुगु फिल्म है. 25 जून कोनेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है. पूरी खबर देखें वीडियो में.