अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने लगी महात्मा गांधी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. 12 दिसंबर को वॉशिंगटन में भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में लोगों ने प्रदर्शन किए थे. ये प्रदर्शन अमेरिकन-सिख युवाओं के द्वारा भारत में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में निकाला गया था. बताया जा रहा है कि महात्मा गांधी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने वाले खालिस्तानी समर्थक थे. न्यूज़ एजेंसी ANI ने घटना का वीडियो ट्वीट किया है. एजेंसी के मुताबिक, वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के पास महात्मा गांधी की मूर्ति पर खालिस्तान का झंडा रखा गया. देखिए वीडियो.