जापान में भारतीय समुदाय के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के दौरान, टीएमसीसांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "...हम यहां संदेश और सच्चाई साझा करने के लिए आए हैंकि भारत झुकने से इनकार करता है. हम डर के आगे नहीं झुकेंगे. मैं एक राजनीतिक दल सेसंबंधित हूं जो विपक्ष में है. मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि पाकिस्तान को उसकीभाषा में सबक सिखाया जाना चाहिए. अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान एकदुष्ट संचालक है. हमें इनसे निपटने के लिए दुनिया को एक साथ लाने की जरूरत है.देखें वीडियो.