स्कूल में कक्षा 11 वीं और 12 वीं में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई कर रहे छात्रों का एकसपना होता है. IIT का सपना. IIT में एडमिशन लेने का सपना. इसके लिए IIT JEE एग्जामक्लियर करना होता है. एग्जाम क्लियर करना आसान तो नहीं. लेकिन IIT में पढ़ना अबथोड़ा आसान है. IIT मद्रास ने बैचलर्स इन साइंस (BS in Data Science andApplications) कोर्स के लिए आवेदन मंगाए हैं. कोर्स के मई 2023 के बैच के लिए छात्र10 मई तक अप्लाई कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस कोर्स के लिए किसी भी स्ट्रीम केछात्र अप्लाई कर सकते हैं. कोर्स के लिए साइंस स्ट्रीम का होना जरूरी नहीं है.देखिए वीडियो.