किसान आंदोलन का 26वां दिन. यानी 21 दिसंबर से किसानों ने भूख हड़ताल शुरू कर दीहै. दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर जहां-जहां प्रदर्शन चल रहा है,वहां किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं. 24 घंटे बाद अभी जो किसान भूख हड़ताल पर हैं वोउठ जाएंगे और दूसरे किसान बैठेंगे. इस तरह भूख हड़ताल चलता रहेगा. इस बीच किसानोंसे बातचीत के लिए सरकार ने चिठ्ठी भेजी है. किसान संगठन इस पर आज फैसला करेंगे.देखिए वीडियो -