प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले गुजरात के मोरबी अस्पताल को आनन-फाननमें चमकाया गया. इसके साथ ही मरीजों को जरूरी सुविधाएं जैसे कि साफ-सुथरे बेडशीट,तकिया वगैरह मुहैया कराए गए. इसी कड़ी में अस्पताल में चार नए वाटर कूलर भी लगा दिएगए. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि वाटर कूलर लगाने का काम इतनीजल्दबाजी में किया गया कि उसमें पानी का कनेक्शन ही नहीं हो सका, क्योंकि अस्पतालप्रशासन ये काम करना ही भूल गया था. हालांकि जब मामला खबरों में आया तो अस्पताल नेपानी की सप्लाई सुनिश्चित कराई. देखें वीडियो