यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर निधि चौधरी अपने एक ट्वीट के चलते विवादों मेंहैं. ट्वीट में उन्होंने उपवास के बाद जानवरों को खाने वालों पर सवाल उठाए. कुछसोशल मीडिया यूजर्स इसे इस्लाम और रमजान से जोड़ने लगे, इस पर निधि ने सफाई दी.जिसके बाद लोग उन्हीं के पुराने व्लॉग्स खोज लाए और नॉन-वेज खाने पर सवाल उठानेलगे.