निकोलस मादुरो अमेरिका की जेल में हैं, लेकिन वेनेजुएला में सत्ता संघर्ष अभी खत्मनहीं हुआ है. जैसे ही डेल्सी रोड्रिग्ज ने अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर पद संभालाहै, वाशिंगटन एक ऐसे नेता के साथ काम करने के लिए तैयार दिख रहा है जो कभीमादुरो-शावेज सिस्टम के केंद्र में था. अमेरिका उसका साथ क्यों दे रहा है और विपक्षकी जानी-मानी नेता मारिया कोरिना मचाडो दुनिया को डेल्सी पर भरोसा न करने कीचेतावनी क्यों दे रही हैं?