ISIS की कथित डिजिटल प्रोपेगेंडा मैग्जीन 'वॉइस ऑफ हिंद' के ठिकानों की तलाश मेंराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने सोमवार, 1 अगस्त को 6 राज्यों में छापेमारी की.बताया जा रहा है कि ISIS मैग्जीन के जरिए देश में आतंकवाद और अपने प्रोपेगेंडा कोप्रोमोट कर रहा है. NIA ने ISIS के इसी टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिएछापेमारी की. देखिए वीडियो.