हर रोज़ मिलते कोरोना के नए मरीज़ और प्रदूषण को देखते हुए NGT ने बड़ा फैसला किया है.NGT ने आदेश दिया है कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के उन सभी इलाकों में पटाखों पर लगाबैन अनिश्चित काल तक जारी रहेगा, जहां एयर क्वालिटी ख़राब या खतरनाक स्तर पर है. NGTने ये भी कहा कि प्रदूषण से पीड़ित व्यक्ति डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के यहां जाकरमुआवजा मांग सकते हैं. देखिए वीडियो.