Netflix पर आई Buy Now! The Shopping Conspiracy डॉक्यूमेंट्री ने बड़े ब्रांड्स और कंपनियों का सच दिखाया कि कैसे वो आपको ज्यादा चीजें खरीदने पर मजबूर करते हैं, महंगा सामान बेचने के लिए चीजें फेंक देते हैं और रिसाइकलिंग के नाम पर दुनिया को गुमराह करते हैं. ये दावे देख लोग क्या कह रहे हैं? देखिए सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में.