नेता नगरी. दी लल्लनटॉप का स्पेशल वीकली शो. जिसमें सौरभ द्विवेदी ताज़ा मुद्दों पर निखिल के साथ बात कर रहे हैं. मुद्दें हैं- – प. बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले ममता को उनके नेता क्यों छोड़कर जा रहे हैं? – कृषि कानूनों से किसानों या कॉर्पोरेट, किसको लाभ होगा? – केरल के लोकल बॉडी इलेक्शन के नतीजों के बाद कांग्रेस का क्या भविष्य होगा? नेता नगरी का पिछला एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें.