दी लल्लनटॉप की स्पेशल सीरीज़ नेता जी घेरे में. इस सीरीज़ में हम नेताओं से कईमुद्दों पर खुलकर बात करते हैं. आज के एपिसोड में सौरभ द्विवेदी बात कर रहेहैं विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी से. विकासशील इंसान पार्टी इस बारके विधानसभा चुनाव में 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.बीते दिनों राजद के साथ टिकटबंटवारे को लेकर मुकेश सहनी चर्चा में थे. मुकेश सहनी ने हमसे बातचीत में अपनेशुरूआती दिनों के बारे में बताया. सहनी ने बताया कि उन्होंने राजनीतिक दल क्योंबनाया. पार्टी बनाने के बाद क्या चुनौतियां आईं. पूरी बातचीत देखें वीडियो में.