क्या आपको वह नेपाली लड़का याद है जो मार्च में अपने एडॉल्फ हिटलर-शैली के साहसिकभाषण के लिए वायरल हुआ था? खैर, अब वह लड़का काठमांडू में जेन-जेड के विरोधप्रदर्शन का नेतृत्व कर रहा है, जिसने देश के राजनीतिक ढांचे को हिलाकर रख दिया है.आविष्कार राउत नाम का यह लड़का एक स्कूल समारोह में नेपाल में भ्रष्टाचार पर अपनेनिडर भाषण के लिए वायरल हो गया. उसके "जय नेपाल" भाषण ने इंटरनेट पर धूम मचा दी थी.उसे यह अंदाज़ा नहीं था कि छह महीने बाद यही एक बड़े विरोध प्रदर्शन का केंद्र बनजाएगा, जिसमें न केवल कई लोग मारे गए, बल्कि प्रधानमंत्री और कई प्रमुखराष्ट्राध्यक्षों को अपने पदों से इस्तीफ़ा देना पड़ा. क्या है इस वायरल लड़के कीकहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.