नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान, पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल कीपत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार की प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके घर में आग लगाने केबाद मृत्यु हो गई. वह गंभीर रूप से जल गईं और कीर्तिपुर बर्न अस्पताल में उनकीमृत्यु हो गई. पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पर क्रूर हमला किया गया, जिससेवे लहूलुहान हो गए. सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के कारण नेपाल मेंजेनरेशन Z के नेतृत्व में चल रहे विरोध प्रदर्शन और तेज़ हो गए हैं और नेताओं केघरों को निशाना बनाया जा रहा है. क्या है नेपाल के हालात, जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.