नेपाल में एक बार फिर Gen-Z के बड़े विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. इसके पहले ऐसे हीप्रदर्शन ने केपी शर्मा ओली की सरकार गिरा दी थी. उसके ठीक दो महीने बाद बारा जिलेमें Gen-Z प्रदर्शनकारियों और CPN-UML कैडर के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई है. इसबार Gen-Z ने क्यों प्रदर्शन शुरू किया? इसकी क्या वजह हो सकती है? जानने के लिएपूरा वीडियो देखें.