दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) की ऊंचाई अब 8848.86मीटर (करीब 29,031 feet) आंकी गई है. इससे पहले इसकी ऊंचाई 8,848 मीटर (करीब 29,029feet) थी. अब एवरेस्ट 0.86 मीटर यानि 2.82 फीट और ऊंचा हो गया है. इस नई ऊंचाई काऐलान नेपाल और चीन ने संयुक्त रूप से सर्वे के बाद किया है. दरअसल साल 2015 में आएभूकंप के बाद से ही ये माना जा रहा था कि एवरेस्ट की ऊंचाई बदल गई है. देखिएवीडियो.