नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी NCP. इसके मुखिया हैं शरद पवार. उन्होंने कांग्रेस केपूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को लेकर एक बयान दिया है. पवार ने कहा कि कुछहद तक राहुल के नेतृत्व में ‘निरंतरता’ की कमी लगती है. शरद पवार लोकमत मीडियाके चीफ और पूर्व सांसद विजय दर्डा को इंटरव्यू दे रहे थे. एनसीपी अध्यक्ष से जबपूछा गया कि क्या देश राहुल गांधी को नेता मानने के लिए तैयार है? इसके जवाब मेंउन्होंने ये बात कही. देखिए वीडियो.