NCB यानी नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पिछले महीने कॉमेडियन भारती सिंह को अरेस्टकिया था. फिर उन्हें स्पेशल कोर्ट से जल्दी ही बेल भी मिल गई. एनसीबी ने कोशिश कीकि पूछताछ के लिए रोका जाए. पर ऐसा कर नहीं पाए. इसके बाद अपना रुख सख्त किया.भारती से पहले अपने गिरेबान में झांका. अपने ही दो ऑफिसरों पर शक हुआ. बिना ज्यादादेर लगाए दोनों को सस्पेंड कर दिया. देखिए वीडियो.