नवजोत सिंह सिद्धू और विवादों का रिश्ता बिल्कुल बेस्ट फ्रेंड टाइप है. दोनों एकदूसरे से अलग नहीं रह पाते. हर थोड़े दिनों में सिद्धू का कोई नया बयान विवाद बन करसामने आ जाता है. अब नवजोत सिंह सिद्धू फिर खबरों में हैं. वजह वही, उनका एक बयान.इस बार सिद्धू ने कुछ ऐसा बोल दिया है जिससे पंजाब पुलिस की भौहें तन गई हैं. देखेंवीडियो.