दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार 15 जून को दिल्ली दंगों मामले में UAPA के तहतगिरफ़्तार JNU की दो छात्राओं देवांगना कलिता और नताशा नरवाल, और जामिया मिल्लियाइस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र आसिफ इक़बाल तन्हा को ज़मानत दे दी है. दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस अनूप जयराम भंभानी की डिविज़न बेंच नेफ़ैसला सुनाया. मामले में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा था कि इस मामले मेंकुल 740 अभियोजन पक्ष के गवाह हैं जिनकी अभी जांच होनी है. इस आधार पर दिल्ली पुलिसने इनकी बेल का विरोध किया था. देखिए वीडियो.