अमेरिका और रोमानिया के बियाबान इलाकों में हाल ही में धातु के रहस्यमय खंभे(मोनोलिथ) मिले थे. एक के बाद सामने आए दोनों मोनोलिथ को लेकर तरह-तरह की कहानियांचलने लगी थीं. कुछ लोग इसे एलियंस की हरकत बताने लगे थे. ये सब चल ही रहा था कि कुछही दिनों के अंदर ये खंभे गायब हो गए. पहले अमेरिका वाला मोनोलिथ गायब हुआ, और अबखबर है कि रोमानिया का खंभा भी छूमंतर हो गया है. देखिए वीडियो.