मुंबई में 13 मई को अचानक आए तेज आंधी-तूफान से बड़ा हादसा हो गया. यहां घाटकोपर इलाके में एक बड़ा होर्डिंग गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है. घटना रेलवे पेट्रोल पंप के पास हुई. हादसे के वक्त कई लोग पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ियों में तेल भरवा रहे थे. उनमें से कई होर्डिंग के नीचे आ गए. ताजा अपडेट के मुताबिक इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और 43 घायल हुए हैं. इनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं 31 घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. घटनास्थल पर NDRF की टीम मौजूद है. वहां का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे भी पहुंचे हैं. देखें वीडियो.