मुंबई में दो हज़ार लोगों को फर्जी कोरोना वैक्सीन लगाई तो गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ
अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
Advertisement
मुंबई फर्जी वैक्सीनेशन केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. शुक्रवार, 25 जून को कांदिवली स्थित शिवम अस्पताल के डॉक्टर दंपती डॉ. शिवराज पटारिया और डॉ. नीता पटारिया को गिरफ्तार किया गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून- व्यवस्था) विश्वास नागरे पाटिल ने बताया कि जांच के अनुसार शिवम अस्पताल को मुहैया कराए गए वैक्सीन ही हीरानंदानी हेरिटेज सोसायटी समेत अन्य जगहों पर लगाए गए टीकाकरण शिविर में इस्तेमाल किए गए. देखिए वीडियो.