इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 21 सितंबर को एक जेलर को धमकाने और उस परपिस्तौल तानने के जुर्म में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए दोसाल जेल की सजा सुनाई थी. 2003 में लखनऊ के जिला जेल के जेलर एस के अवस्थी नेआलमबाग पुलिस में FIR दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि जेल में अंसारी से मिलने आएलोगों की तलाशी का आदेश देने पर उन्हें धमकाया गया. BSP के पूर्व विधायक पर अवस्थीको गाली देते हुए पिस्तौल तानने का भी आरोप था. मामले में ट्रायल कोर्ट ने अंसारीको बरी कर दिया, लेकिन सरकार ने इसके विरुद्ध अपील दायर की है. देखिये वीडियो.