किसान बिल के मुद्दे पर सरकार को बड़ा झटका लगा है. NDA की सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया है. पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल 26 दिसंबर को दिल्ली पहुंचे. किसान आंदोलन में शिरकत की और किसान बिल के विरोध में NDA छोड़ने का ऐलान कर दिया. बेनीवाल ने 19 दिसंबर को ही कहा था कि वे 26 दिसंबर को करीब दो लाख किसानों के साथ दिल्ली कूच करेंगे. बेनीवाल ने कहा था कि 26 तारीख़ को ही वे फैसला करेंगे कि NDA में बने रहना या नहीं. देखिए वीडियो.