‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडियापर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरलबकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे – ‘मनी हाइस्ट’ पर मीमबाज़ोंने क्या ग़दर काटा? ट्रेन में अंडरवियर पहनकर घूम रहे विधायक की सफ़ाई पाकिस्तान काये मंत्री देसी जुगाड़ से वायरल हो गया ‘पिक ऑफ़ दी डे’ में सुकून के रास्ते लेजाती आवाज़