16 दिसंबर, 1971. इस दिन पाकिस्तान ने युद्ध में आधिकारिक तौर पर अपनी हार मान लीथी. इस युद्ध को बांग्लादेश लिबरेशन वॉर भी कहा जाता है, क्योंकि इसी युद्ध के बादईस्ट पाकिस्तान, पाकिस्तान से अलग होकर नया देश बांग्लादेश बना. इस युद्ध में करीब3,000 भारतीय सैनिक शहीद हुए. करीब 9,000 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई. करीब 80भारतीय सैनिक पाकिस्तान द्वारा युद्धबंदी बना लिए गए, जिससे पाकिस्तान आज भी इनकारकरता है. इन्हीं लापता सैनिकों में से एक हैं मंगल सिंह. मंगल 1971 की जंग में गुमहो गए थे. बाद में पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. 1971 में मंगलसिर्फ 27 साल के थे. मंगल की पत्नी सत्या जालंधर में रहती हैं. वह पिछले 49 साल सेमंगल को तलाश कर रही हैं. इसी कड़ी में भारतीय विदेश मंत्रालय की एक चिट्ठी ने उनकीउम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया है. देखिए वीडियो...