मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है कहां गए ये लोग. आज के सेग्मेंट मेंहम बात करने वाले हैं एक ऐसे शख्स की, जिसने इंडिया को बताया कि रैपिंग क्या होताहै. हम बात कर रहे हैं बाबा सहगल की.इंजीनियरिंग करने वाले बाबा सहगल म्यूजिक से कैसे जुड़े?90 के दशक में बाबा ने इंडिया छोड़कर जाने का प्लान क्यों बनाया?एयरपोर्ट पर साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने उन्हें क्या कहा?आजकल कहां हैं?