मैटिनी शो, लल्लनटॉप का दुपहरी में आने वाला डेली सिनेमा शो. आज के सेग्मेंट का नामहै कहां गए ये लोग. इसमें हम बात करते हैं उन भूले-बिसरे एक्टर्स की, एक दौर में हमजिनके कायल हुआ करते थे. आज हम बात करने वाले हैं उस एक्टर की, जिन्होंने माधुरी सेशर्त लगाई थी कि वो उन्हें गुस्सा नहीं दिला सकतीं. हम बात करने वाले हैं एक्टरटिकू तलसानिया की. टिकू ने अपने करियर में 200 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया मगरउन्हें उनका due कभी नहीं मिल सका. टीवी भी उनके कुछ शानदार कामों का गवाह रहा, मगरउसकी मात्रा बड़ी कम रही. अपने जीवन के 40 बेशकीमती साल एक्टिंग को दे चुके टिकू अबफिल्मों से कुछ कट से गए हैं. आइए खोज-खबर लें कि टिकू आज कल कहां हैं और क्या कररहे हैं. देखिए वीडियो.