उल्टी. सुनते ही मन खराब हो जाता है. लेकिन आज उल्टी से जुड़ी एक ऐसी खबर पढ़ी जिसने दिमाग को तगड़ा झटका दे दिया. खबर आई असम से. जहां गुवाहाटी सीमा शुल्क डिवीजन के डिवीजनल प्रिवेंटिव फोर्स ने साढ़े 11 किलो व्हेल की उल्टी जब्त की है. जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 26 करोड़ 91 लाख रुपए बताई जा रही है. यानी एक किलो व्हेल की उल्टी की कीमत दो करोड़ रुपए से भी अधिक है. इतना महंगा तो सोना भी नहीं है. चौंक गए ना?