भारत के दो दुश्मनों का नाम लेने को कहा जाए तो आप तपाक से बोलेंगे- चीन,पाकिस्तान. बात जब समुद्र पर होने वाली जंग की हो तो दुश्मन का खतरा तीन तरफ सेहोता है. अरब सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी. (यहां मैप लगाएंगे) भारतीयनौसेना अपने ताकतवर लड़ाकों को इन हिस्सों में तैनात करती है. कलवारी क्लास कीपांचवीं पनडुब्बी वागीर भी इसी के लिए भारतीय नौसेना में सोमवार को शामिल हो गई है.भारत के प्रॉजेक्ट-75 के तहत कलवारी क्लास की कुल 6 मरीन्स में से यह पांचवींसबमरीन है. बताया यह भी जाता है कि कलवारी या कहें स्कॉर्पीन क्लास की छठी सबमरीनका निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है.