पिछले साल कंगना की एक फिल्म आई थी. ‘मणिकर्णिका: दी क्वीन ऑफ झांसी’. आने से पहले और आने के बाद, उल्टी खबरों की वजह से चर्चा में रही. आलम ये था कि फिल्म के डायरेक्टर कृष ने बीच में ही फिल्म छोड़ दी थी. कारण था कंगना का बिहेवियर. कंगना अपने हिसाब से फिल्म चला रही थीं. जिस कारण कृष ने प्रोजेक्ट से दूर होना ही बेहतर समझा. कंगना के मुताबिक वो आगे आईं और फिल्म को डायरेक्ट किया. यही वजह है कि को-डायरेक्टर में कंगना का नाम आपको दिखेगा. एक बार फिर इस कॉन्ट्रोवर्सी पर कृष ने कुछ कहा है. और उनके मुताबिक, ये आखिरी बार होगा. उन्होंने ये बात कही तमिल एक्ट्रेस समांथा अक्कीनेनी के शो ‘सैम जैम’ पर. देखिये ये वीडियो -