शौक बड़ी चीज है. अपने शौक को पूरा करने के लिए लोग क्या नहीं करते. कुछ अपनी शादीमें जेसीबी ले जाते हैं तो कुछ घर की चीजों को मोडिफाई करके अनोखा जुगाड़ बना लेतेहैं. अब ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश (Social Media Viral News) से सामने आई है.यहां एक शख्स ने अपनी नैनो कार को हेलिकॉप्टर जैसा बना लिया, वो भी घर पर रहकर.आजमगढ़ के रहने वाले सलमान ने घर पर ही अपनी नैनो कार को हेलिकॉप्टर (A CarpenterConverts His Nano Car Into A Replica Of A Helicopter) जैसा दिखने वाला बना दिया.