कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सीएम योगी के 'बटोगे तो कटोगे' वाले बयान परपलटवार किया है. खरगे ने कहा कि बांटने वाले भी तुम हो और काटने वाले भी. अपनेकार्यक्रम के दौरान खरगे ने PM MODI और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उस दौरानउन्होंने लोगों से पूछा कि आप लोगो आदतन बार-बार झूठ बोलने वाले शख्स को वोट कैसेदे रहे हैं? उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी आप लोगों को बांटना चाहती है. खरगे ने कहाकि पीएम मोदी आपके मंगलसूत्र, आपके मवेशियों को चुराने वाले हैं. अधिक जानने के लिएदेखें वीडियो.