महामहिम. देश के राष्ट्रपतियों के पॉलिटिकल किस्सों की स्पेशल सीरीज. इस सीरीज मेंआज हम बात कर रहे हैं देश के 8वें राष्ट्रपति रामास्वामी वेंकटरमण की. 4 दिसंबर1910 को तमिलनाडु के तंजावुर में पैदा होने वाले वेंकटरमण देश के 8वें राष्ट्रपतिबने. उनका कार्यकाल 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992 तक का रहा. वेंकटरमण ने 4प्रधानमंत्रियों का कार्यकाल देखा और इनमें से 3 को उन्होंने खुद शपथ दिलाई. उनकाकार्यकाल तमाम राजनीतिक उठापटक का गवाह रहा. देखिए राष्ट्रपति आर. वेंकटरमण परआधारित महामहिम का ये एपिसोड.