महामहिम. महामहिम. देश के राष्ट्रपतियों के पॉलिटिकल किस्सों की स्पेशल सीरीज. इससीरीज में आज हम बात कर रहे हैं देश के तीसरे राष्ट्रपति डॉ. ज़ाकिरहुसैन की. इंदिरा गांधी और के. कामराज के बीच की राजनीतिक लड़ाई राष्ट्रपति चुनावतक पहुंच चुकी थी. इंदिरा गांधी ने विपक्षी दलों के सामने एक फॉर्मूला रखा. येफॉर्मूला था कि चूंकि लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस बहुमत में है इसलिएराष्ट्रपति के पद पर कांग्रेस के उम्मीदवार को बैठना चाहिए. और उपराष्ट्रपति का पदविपक्षी दल ले लें. विपक्षी दलों को ये कांग्रेस के गिरते आत्मविश्वास की निशानीलगी और उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. राष्ट्रपति का चुनाव आया तो पूराविपक्ष एक हो गया. जनसंघ, समाजवादी धड़े और वामपंथी पार्टियां सब एक साथ आ गएराष्ट्रपति पद के विपक्षी उम्मीदवार के सुब्बाराव के लिए. और इसी समय इंदिरा को यादआई अपने पिता के मित्र, गांधीवादी और समाजवादी जयप्रकाश नारायण की. राजनीति सेसन्यास ले चुके जयप्रकाश ने एक राजनीतिक वक्तव्य दिया, जिसने इस चुनाव का परिणामबदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.