प्रयागराज में 29 जनवरी को संगम के किनारे मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई(Mahakumbh Stampede). इस भगदड़ के कुछ ही घंटो के बाद संगम नोज से दो किलोमीटर दूरएक दूसरी भगदड़ हुई. कुंभ में मची इस दूसरी भगदड़ के दौरान जिन लोगों की मौत हुई.उनके परिजनों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि मृतकों के नाम लिस्ट से गायब कर दिएगए. क्या बोले परिजन? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.