मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिल्मी अंदाज में कार चुराए जाने की एक घटनाचर्चा में है. यहां कार शोरूम में एक ब्लफ मास्टर, बोले तो झांसेबाज घुसा और टेस्टड्राइव के बहाने नई कार लेकर फरार हो गया. कार चोरी की सूचना पुलिस को दी गई,जिसने कार बरामद कर ली है. अब मामला सोशल मीडिया पर वायरल है. देखें वीडियो.