मध्य प्रदेश के बैतुल जिले में एक युवती ने दलित युवक से लव मैरिज कर ली. लड़की कापरिवार इस शादी के खिलाफ था. गुस्साए घरवालों ने पहले शादी तोड़ने का दबाव बनाया. जबबात नहीं बनी तो उन्होंने जबरन नर्मदा में स्नान करवाकर लड़की का शुद्धिकरण कराया.ऑनर किलिंग के डर से कपल से पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस ने महिला केपिता और तीन रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.